उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.खासतौर पर मानसूनी सीजन के दौरान सड़क दुघर्टनाओं में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है और जगह-जगह पहाड़ी से भरभराकर गिरते बोल्डरों की चपेट में आकर चालक-परिचालकों के साथ ही यात्रियों को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है.ताजा मामला केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव मुनकटिया का है. यहां अचानक पहाड़ी के ऊपर से गिरे मलबे की चपेट में आकर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में महाराष्ट्र की महिला की मौत हो गई जबकि 10 यात्री घायल हुए हैं.घायलों को इमरजेंसी 108 के माध्यम से गुप्तकाशी अस्पताल भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 3.50 बजे केदारनाथ हाईवे पर मुनकटिया के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गए. इस बीच एक यात्री वाहन इसकी चपेट में आ गया. पत्थरों के बीच वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि वाहन में सवार महिला यात्री पुष्पा मोहन भोसले उम्र 62 वर्ष निवासी कास्टी जिला अहमद नगर महाराष्ट्र की मौत हो गई. जबकि, अन्य दस अन्य यात्री घायल हुए हैं, इनमें एक स्थानीय निवासी एवं दो नेपाल के रहने वाले हैं. एसडीआरएफ टीम, जिला पुलिस, व स्थानीय लोगों द्वारा सयुक्त ऑपरेशन चलाकर घायलों को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया.व उससे उपरांत उक्त महिला नाम पुष्पा उम्र 62 वर्ष निवासी कास्टी अहमदनगर महाराष्ट्र के शव को कटिंग उपकरणों की सहायता से वाहन को काटकर बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया.
















