उत्तराखंड

गढ़वाल में भीषण सड़क हादसा..यहाँ खाई में गिरा वाहन, 5 लोगों की मौत, 3 घायल

घनसाली-धुत्तु रोड पर सौड़ के पास पिकअप वैन खाई में गिर गई है. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन अन्य घायल हो गए.

चारधाम यात्रा मार्ग पर सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला टिहरी जिले से सामने आ रही है.जहाँ घनसाली-धुत्तु रोड पर सौड़ के पास पिकअप वैन खाई में गिर गई है. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन अन्य घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और लोगों को खाई से बाहर निकाला. हालांकि तबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी और तीन लोग घायल थे. घायलों के पास के हॉस्पिटल में भेजा गया है. वहीँ सभी मृतक ग्राम पंचायत बुढ़वा के निवासी बताये गये हैं.

यह भी पढ़ें -  हजारों घरों को रोशन करने के लिए जलमग्न हुआ देहरादून का लोहारी गांव, देखिये तस्वीरें
Back to top button