उत्तराखंड

दुःखद खबर: बदरीनाथ धाम में GMVN के रीजनल मैनेजर की हार्ट अटैक से मौत

बदरीनाथ में आज गढ़वाल मंडल विकास निगम के रीजनल मैनेजर की मौत हो गई. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.

चारों धामों की यात्रा के दौरान हार्ट अटैक से यात्रियों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है.  वहीं बदरीनाथ में आज गढ़वाल मंडल विकास निगम के रीजनल मैनेजर की मौत हो गई. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. इस तरह बदरीनाथ धाम में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. चारधाम यात्रा में अब तक कुल 30 लोगों की मौत हो चुकी है.  

आपको बता दें की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रियों से अपील की है कि बिना हेल्थ चेकअप को कोई भी चारधाम यात्रा पर न जाए. सीएम ने कहा कि अगर आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हों तो यात्रा पर ना जाएं. सीएम ने ये भी कहा कि चारों धामों को कोई भी वीआईपी दर्शन नहीं होंगे. सबको एक समान दर्शन करने होंगे.

यह भी पढ़ें -  सबका साथ, सबका विकास की अवधारणा पर विकसित भारत का दस्तावेज है बजट:प्रेम चंद्र अग्रवाल
Back to top button