उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड के छह जिलों में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट, सतर्क रहें

उत्तराखंड में आज भी 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी है मौसम विभाग की ओर से इन 6 जिलों में अभी भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई.

आज छह जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि अन्य जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है. खासकर हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले के कई इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश होने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 12 अगस्त को छह जिलों में भारी बारिश होने से नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अचानक से स्कूल में चीखने और चिल्लाने लगीं छात्राएं, अध्यापिकाओं के उड़े होश
Back to top button