उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. पर्वतीय इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है. मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. लगातार बढ़ रही सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित है. मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा. देहरादून में आज आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. कहीं-कहीं हल्की वर्षा के भी आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक शनिवार को , उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात के आसार हैं. आसपास के निचले इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है. . जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
6 days ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
3 weeks ago














