उत्तराखंडमनोरंजन

देहरादून पहुंचे पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा, गाने सुनने के लिए उमड़ी भारी भीड़

परमीश ने दूनवासियों का आभार जताया और कहा कि यहां के लोग का प्यार ही उन्हें खींच लाया.

पंजाबी लोकप्रिय सिंगर परमीश वर्मा देहरादून पंहुचे. जहां शनिवार को‌ गोट इवेंट की ओर से रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल के मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया.  कार्यक्रम के दौरान भीड़ इतनी हावी हुई कि अपील करने के बाद भी मंच से पीछे नहीं हटी. ऐसे में तकरीबन 40 मिनट की प्रस्तुति के बाद परमीश एकदम से मंच छोड़ चले गए. उनके काफी प्रशंसक मायूस हुए और बीच में ही चले जाने के बारे में चर्चा करते रहे. आपको बता दें की कार्यक्रम में पंजाब से पहुंचे गायक परमीश वर्मा के मंच पर पहुंचते ही पंडाल में दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया. 

इस दौरान परमीश ने दूनवासियों का आभार जताया और कहा कि यहां के लोग का प्यार ही उन्हें खींच लाया. इसके बाद उन्होंने गायक लाडी चहल के साथ अपना हिट गीत सब फड़े जाणगे जैसे ही गाया, तो धमाल मच गया. कोई दोस्तों के कंधे पर बैठा तो किसी ने मंच के समीप जाकर नृत्य किया. इस बीच भीड़ मंच की ओर बढ़ने लगी तो वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मंच से उचित दूरी बनाने की अपील की. खुद मंच से भी परमीश बार बार अपील करते रहे, लेकिन कुछ लोग मंच पर चढ़ गए तो कई मंच के और समीप आ गए. तकरीबन 40 मिनट की प्रस्तुति के बाद परमीश ने थैंक्यू कहा और टीम संग बाहर निकल गए. दर्शक इससे पहले कुछ समझ पाते परमीश और उनकी टीम मैदान से बाहर जा चुकी थी.

यह भी पढ़ें -  IMA Recruitment 2022: इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में इन पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
Back to top button