उत्तराखंडचारधाम/पर्यटन

उत्तराखंड में वाहन चालक ध्यान दें, चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया आज से शुरू.. यहाँ करें आवेदन

आपको बता दें की चारधाम यात्रा के लिए इस वर्ष सोमवार यानि आज से ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

चारधाम यात्रा की तैयारियों के बीच परिवहन विभाग ने वाहन चालकों को बड़ी राहत दी है. अब वाहन चालकों को एक बार ग्रीन कार्ड बनवाने के बाद दोबारा ग्रीन कार्ड नहीं बनवाना पड़ेगा. वाहन पूरे सीजन एक ग्रीन कार्ड से चलेंगे. आपको बता दें की चारधाम  यात्रा के लिए इस वर्ष सोमवार यानि आज से ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है यात्रा पर जाने वाले व्यवसायिक वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड बनाने का कार्य विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया. सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में एआरटीओ प्रशासन अरविंद कुमार पांडे ने वाहन स्वामी को पहला ग्रीन कार्ड जारी किया.

एआरटीओ अरविंद पांडे के मुताबिक पूर्व में ग्रीन कार्ड की वैधता मात्र दो माह के लिए निश्चित की गई थी. इस वर्ष चारधाम यात्रा में ग्रीन कार्ड की वैधता 30 नवंबर तक निर्धारित की गई है. वाहन स्वामी को ग्रीन कार्ड के लिए विभाग के दोबारा चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. उन्होंने बताया कि ग्रीन कार्ड व्यवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन की गई है. चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों को ऑनलाइन वेबसाइट greencard.uk.gov.in पर आवेदन करना होगा. आवेदन करने के बाद यह ट्रिप कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध हो जाएगा. जो लोग ऐसा नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए कार्यालय में आफलाइन ग्रीन कार्ड जारी करने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

यह भी पढ़ें -  देहरादून IMA में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल को मिला कोर्ट मार्शल, हवलदार की पत्नी से बनाए थे संबंध
Back to top button