उत्तराखंड

राज्य में वक्फ की संपत्तियों का सर्वे कराने की तैयारी, प्रदेश के इन चार जिलों में हैं संपत्ति

राज्य में वक्फ की संपत्तियों का सर्वे कराने की तैयारी, प्रदेश के इन चार जिलों में हैं संपत्ति

शासन राज्य में वक्फ संपत्तियों का सर्वे कराने और मैपिंग कराने की तैयारी कर रहा है। वक्फ की संपत्तियों का एकीकृत यूपी के समय डिटेल एकत्र की गई थी, उसके बाद से सर्वे नहीं हुआ है।

राज्य में वक्फ की संपत्तियों का सर्वे कराने की तैयारी है। इससे पूर्व एकीकृत यूपी में वर्ष-1984 में जानकारी को जुटाया गया था। यह सर्वे का काम जिला प्रशासन के माध्यम से होगा। प्रदेश के चार जिलों देहरादून, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले की 27 तहसील में से 20 में वक्फ की संपत्ति है।

इसमें अधिकांश सुन्नी समुदाय की हैं। इन संपत्तियों से एक करोड़ की आय होती है। अब शासन राज्य में वक्फ संपत्तियों का सर्वे कराने और मैपिंग कराने की तैयारी कर रहा है। वक्फ की संपत्तियों का एकीकृत यूपी के समय डिटेल एकत्र की गई थी, उसके बाद से सर्वे नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें -  5388 वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण का स्पष्ट रिकॉर्ड नहीं, सीएम धामी ने दिए अद्यतन जानकारी तैयार करने के निर्देश

शासन के अधिकारियों के अनुसार अब वक्फ की संपत्तियों का सर्वे कराने के साथ कई डिटेल एकत्र करने का फैसला किया है। मौजूदा संपत्तियों का स्वरूप क्या है, इसमें भवन और भूमि कितनी है इसका क्षेत्रफल कितना है, किसी पर अतिक्रमण तो नहीं है। संपत्तियों का उपयोग किस कार्य में हो रहा है समेत अन्य बिंदुओं को देखा जाएगा। यह काम जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button