उत्तराखंडक्राइम

उत्तराखंड: 30 हजार की रिश्वत लेते हुए PRD जवान गिरफ्तार, इस एवज में मांग रहा था रिश्वत

हरिद्वार के बहादराबाद की शांतरशाह चौकी में मारपीट के मामले में पीआरडी जवान 30 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने दबोच लिया. पीआरडी जवान के खिलाफ विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हरिद्वार के बहादराबाद की शांतरशाह चौकी में मारपीट के मामले में एफआर लगाने के नाम पर रिश्वत ले रहा दरोगा विजिलेंस की टीम को देखकर मौके से फरार हो गया. जबकि उसका सहयोगी पीआरडी जवान 30 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने दबोच लिया. घंटों पूछताछ के बाद विजिलेंस की टीम आरोपी को अपने साथ देहरादून ले गई. दरोगा और पीआरडी जवान के खिलाफ विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीआरडी जवान को जेल भेज दिया गया जबकि दरोगा की तलाश में विजिलेंस जुटी है.

मामला बुधवार रात का है, जब बहादराबाद थाने में तैनात दरोगा पंकज कुमार शांतरशाह चौकी में मारपीट के मामले में एक पीड़ित से मुकदमे में एफआर लगाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था. तभी विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम को देखते ही दरोगा मौके से फरार होने में कामयाब रहा. जबकि 30 हजार की रिश्वत लेते हुए उसके सहयोगी पीआरडी के जवान सुरेंद्र कुमार को विजिलेंस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि रिश्वत लेने के आरोप में आरोपी दरोगा पंकज कुमार और पीआरडी के जवान सुरेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें -  खुशखबरी: ISBT से सहस्त्रधारा के तक दौड़ेंगी पांच और इलेक्ट्रिक बसें..जानिए पूरी डिटेल
Back to top button