उत्तराखंड से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर पर्यटकों का वाहन आईटीबीपी कैंप के समीप गहरी खाई में गिर गया. वाहन में चार पर्यटकों में दो को गंभीर चोट आई हैं. चारों घायलों को किया श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया. जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर हुए हादसे में घायल सभी पर्यटक मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले हैं.