उत्तराखंड

रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी, विजिलेंस को देखते ही निगल गया नोट

विकासनगर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कालसी तहसील में तैनात पटवारी गुलशन हैदर को विजिलेंस टीम ने दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जैसे ही पटवारी को विजिलेंस की टीम ने घेर लिया, वह घबरा गया और रिश्वत के नोट मुंह में डालकर निगलने की कोशिश की।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने विजिलेंस विभाग को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि उसके चचेरे भाई ने डोमिसाइल और जाति प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन जांच में आवेदन रद्द कर दिया गया। इसके बाद पटवारी गुलशन हैदर ने 26 मई को फोन कर शिकायतकर्ता से संपर्क किया और दस्तावेजों को सही करने के बदले दो हजार रुपए की मांग की।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सायं राजपुर रोड़ स्थित एक होटल में शिव धरा फाउण्डेशन द्वारा अमर बलिदानी राजगुरू, सुखदेव एवं भगत सिंह के बलिदान दिवस की संध्या पर आयोजित ’’एक शाम देश के भगत के नाम’’ कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया।

विजिलेंस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रैप टीम का गठन किया और तय समय पर कालसी तहसील में दबिश दी। टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। लेकिन गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने अचानक रिश्वत के नोट निगलने की कोशिश की ताकि सबूत मिटाया जा सके।

विजिलेंस टीम ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका अल्ट्रासाउंड करवाया गया ताकि निगले गए नोटों की स्थिति स्पष्ट हो सके। फिलहाल पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button