उत्तराखंडक्राइम

उत्तराखंड: दुष्कर्म में गिरफ्तार डॉक्टर पर एक और छात्रा ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

पंतनगर विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा से दुष्कर्म करने वाले गिरफ्तार चिकित्साधिकारी दुर्गेश पर लालकुआं क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

पंतनगर विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा से दुष्कर्म करने वाले गिरफ्तार चिकित्साधिकारी दुर्गेश पर लालकुआं क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है. जिसके बाद पंत विवि के साथ ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गिरफ्तार आरोपी चिकित्साधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक दिन पहले ही डॉ. दुर्गेश को एक छात्रा से यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. सोमवार को छात्राओं के प्रदर्शन के दौरान एसएसपी ने सभी छात्राओं को आश्वस्त किया था कि किसी के साथ भी ऐसी घटना वर्तमान या पूर्व में घटित हुई हो तो वह नि:संकोच अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं.

एसएसपी के आश्वासन पर एक अन्य छात्रा ने डॉ. दुर्गेश के खिलाफ शिकायत की. इस प्रकरण में कुछ अन्य छात्राओं ने भी आरोपी डॉक्टर के खिलाफ यौन शोषण करने की बात कही है. एसएसपी का कहना है कि यदि किसी अन्य पीड़ित छात्रा की तहरीर आती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इधर, पंतनगर विवि के छात्र-छात्राओं के ट्विटर हैंडल पर वायरल हो रहे एक मैसेज में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की एक और छात्रा ने भी आरोपी डॉक्टर के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है. अब देखना होगा कि ये छात्रा पुलिस के पास जाती है या नहीं. उधर, छात्रा से यौन शोषण के आरोपी डॉक्टर को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Board Result 2022: इंतजार खत्म, छह जून को जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट, जानिए कैसे करें चेक
Back to top button