उत्तराखंड

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बदरीनाथ पहुंचे CM धामी, विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण

पीएम नरेंद्र मोदी के बदरीनाथ धाम दौरे से पहले सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए तड़के 7:30 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे.

पीएम नरेंद्र मोदी के बदरीनाथ धाम दौरे से पहले सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए तड़के 7:30 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे. बद्रीनाथ मंदिर में भगवान बद्री विशाल के दर्शन व पूजा करते हुए सीएम ने प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की. इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, सीडीओ डा.ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित निर्मादायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर करवट बदलेगा मौसम,  इन पांच जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार..यलो अलर्ट जारी 
Back to top button