उत्तराखंडदेहरादूनराज्य समाचार

नवीनतम तकनीक से खुद को रखें अपडेट एवं मीडिया से लगातार संवाद बनाए रखें सूचना अधिकारी : डीजी बंशीधर तिवारी

आज रिंग रोड देहरादून स्थित सूचना निदेशालय में सूचना अधिकारी पद पर चयनित हुए 11 नए सूचना अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के समापन दिवस पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने नए सूचना अधिकारियों को भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए उनको संबोधित किया।

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा कि सरकार एवं आमजन के बीच संवाद के माध्यम से समन्वय स्थापित करने में सूचना अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। राज्य सरकार की प्रभावशाली महत्वपूर्ण एवं आमजन के लिए बनाई गई योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार एवं सही लाभार्थी तक योजना को पहुंचने में भी सूचना अधिकारी अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया के साथ समन्वय स्थापित कर व्यापक प्रचार प्रसार से सभी सूचना अधिकारियों ने राज्य को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। महानिदेशक सूचना ने कहा कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एवं नए दौर के डिजिटल मीडिया के साथ प्रतिनिधियों के साथ सभी सूचना अधिकारी लगातार संवाद बनाए रखें। मीडिया पत्रकारों के साथ सभी सूचना अधिकारी बेहतर से बेहतर संबंध रखें। उन्होंने कहा डिजिटल प्लेटफॉर्म , सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बेहतर तरीके से सीखने हेतु स्वयं को हमेशा नहीं तकनीक से अपडेट करें। इन डिजिटल माध्यमों का उपयोग सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए भी करें। उन्होंने कहा कि सूचना अधिकारियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है। इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना आशीष त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक के एस चौहान, डॉ नितिन उपाध्याय, वरिष्ठ वित्त अधिकारी शशि सिंह, उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव रवि बिजारनिया मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 4 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, आदेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button