उत्तराखंडक्राइम

उत्तराखंड: नशे में कर दी सास की गला दबाकर हत्या, खुमार उतरा तो खुद ही किया पुलिस को फोन

Haridwar Crime News: नशा पतन का कारण होता है। नशा करने के बाद इंसान को सही और गलत कार्य की समझ नहीं रह जाती। ऐसी एक घटना हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र से सामने आई है। सोमवार सुबह एक दामाद ने अपनी ही सास की गला दबाकर हत्या कर दी। शराब के नशे में धुत दामाद की जब झांझ उतरी तो उसने खुद ही पुलिस और परिजनों को अपने द्वारा किए गए कृत्य की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। पुलिस आरोपी दामाद से पूछताछ कर रही है।

सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान और सिडकुल थाना प्रभारी घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाने के साथ ही आरोपी को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया महादेव पुरम कॉलोनी में बीते कुछ सालों से मूलत: बिजनौर का रहने वाला सुरेंद्र अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। घर से कुछ दूरी पर उसकी सास भी एक मकान में कमरा किराए पर लेकर रहती थी। सास और दामाद के बीच पिछले कुछ समय से थोड़ी अनबन चल रही थी। बताया जा रहा है कि रविवार रात सुरेंद्र ने जमकर शराब पी। पूरी रात शराब पीने के बाद सोमवार सुबह नशे में धुत होकर अपनी सास के घर पहुंचा। इस दौरान सुरेंद्र ने अपनी सास 50 वर्षीय बसंती को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  दुःखद खबर: पहलगाम ITBP बस हादसे में उत्तराखंड का जवान शहीद, प्रदेश में दौड़ी शोक की लहर
Back to top button