उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड: भीषण गर्मी के बीच बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ से मैदान तक येलो अलर्ट जारी

प्रदेश में आज दिन की शुरुआत चटख धूप के साथ हुई, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो बुधवार और बृहस्पतिवार को मौसम बदलेगा.

उत्तराखंड में बीते दिनों  की झमाझम बरसात के बाद एक बार फिर से गर्मी रुला रही है. कुछ दिन पहले उत्तराखंड में मौसम सुहावना बना हुआ था और पहाड़ों पर झमाझम बरसात होने से मैदानी जिलों में भी तापमान में कमी आई थी. मगर आज कल फिर से गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं. गर्मी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं. दोपहर में बाहर जाना भी मुश्किल हो रहा है. प्रदेश में आज दिन की शुरुआत चटख धूप के साथ हुई, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो बुधवार और बृहस्पतिवार को मौसम बदलेगा. विभाग ने पहाड़ में गर्जना के साथ बिजली चमकने और हवाओं के साथ हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें -  Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड से जुड़े वनअंतरा रिज़ॉर्ट को बचाने की जुगत में कौन जुटे हैं?

वहीं, मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 17 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है. जबकि, मैदान के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश का अनुमान है. इसके अलावा गर्जना के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने से जान-माल को हानि होने की भी संभावना जताई गई है. जबकि, 18 मई को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग ने लोगों को गर्जना के दौरान बिजली से संचालन उपकरणों से दूर रहने और कटी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है.

Back to top button