उत्तराखंड

गढ़वाल में दुखद हादसा: खाई में गिरी कार…चालक की दर्दनाक मौत, 2 घायल 

सिमली से डिम्मर को जा रही आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर खाई मे गिर गयी. हादसे में चालक की मौत हो गई है और दो लोगों को हल्‍की चोट आई है.

उत्तराखंड में हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. खास तौर पर इस मौसम में पहाड़ों पर सफर करना ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है. आए दिन किसी न किसी हादसे की खबर सामने आ रही है. इस बीच एक दुखद खबर चमोली जिले से आ रही है. सिमली से डिम्मर को जा रही आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर खाई मे गिर गयी. हादसे में चालक की मौत हो गई है और दो लोगों को हल्‍की चोट आई है. जानकारी के मुताबिक सिमली से डिम्मर कर्णप्रयाग को जा रही आल्टो कार के 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. 

यह भी पढ़ें -  NDPS ACT के अभियोग मे फरार अभियुक्त की संपत्ति कुर्की की उदघोषणा करने उसके घर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश पहुँची दून पुलिस

कार में सवार दो लोगों में राजेश्वरी देवी ग्राम डिम्मर को हल्की चोट आई तथा चालक राजेंद्र सिंह उम्र 45 साल गिरताल शिवनगर काशीपुर निवासी को गम्भीर चोट आई. दुर्घटना की सूचना के बाद सिमली पुलिस चौकी के सिपाही अजय डोभाल राजेश कुमार ने घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से झाड़ियों के बीच गहरी खाई से निकाला. थानाध्यक्ष कर्णप्रयाग बृजमोहन राणा घायल राजेन्द्र सिंह को पुलिस वाहन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग ले गए. जहां डाक्टर विशाल पंवार ने राजेन्द्र सिंह को मृत घोषित किया.

Back to top button