उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही है।वहीं नैनीताल जिले के हल्द्वानी की मनीषा कांडपाल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं. मूल रूप से अल्मोड़ा के भनोली की रहने वाली मनीषा कांडपाल की हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई इंस्पिरेशन स्कूल हल्द्वानी से हुई है. 12वीं की परीक्षा पास करने के उपरान्त उन्होंने 2019 में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिसके बाद मनीषा ने बीएससी नर्सिंग कमांड हॉस्पिटल लखनऊ में चार साल सफलतापूर्वक प्रशिक्षण लेने के बाद लेफ्टिनेंट रैंक के लिए कमीशन पद और शपथ ग्रहण की है. मनीषा के पिता तारा दत्त कांडपाल भी भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं. वर्तमान में शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षक के पद पर सेवायें दे रहे हैं. उनकी माता कुशल ग्रहणी हैं.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
6 days ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
3 weeks ago














