उत्तराखंड

सिडकुल में तेज रफ्तार हाइड्रा ने दो युवतियों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरी गंभीर

सिडकुल में तेज रफ्तार हाइड्रा ने दो युवतियों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरी गंभीर

हरिद्वार के सिडकुल इलाके में मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें फैक्ट्री से लौट रही दो युवतियां तेज रफ्तार हाइड्रा वाहन की चपेट में आ गईं। दर्दनाक हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना प्योर एंड क्योर कंपनी के पास हुई, जब हाइड्रा (UK 08AP 6168) का चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन की रफ्तार काफी तेज थी, और अचानक आई टक्कर के कारण दोनों युवतियां सड़क पर गिर पड़ीं।

यह भी पढ़ें -  रूद्रप्रयाग के अभिषेक राणा मिनिस्ट्री ऑफ इलैक्ट्रोंनिक्स एवं अनुसंधान संस्थान चेन्नई में चयनित, आप भी दें बधाई

मृतक की पहचान राजकोर (पुत्री मुन्नू), निवासी मटौरा मान, भटियाना खुशहालपुर, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार भेज दिया है और परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है, जबकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारी आरोपी चालक की तलाश में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button