उत्तराखंड

उत्तराखंड: बधाई के बदले 51 हजार रुपए मांग रही थी किन्नर, न देने पर किन्नर ने प्रसूता के पेट पर मारी लात

ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बनखंडी में सोमवार की दोपहर बधाई के बदले इनाम ना देने पर एक किन्नर ने प्रसूता के पेट में लात मार दी.

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बनखंडी में सोमवार की दोपहर बधाई के बदले इनाम ना देने पर एक किन्नर ने प्रसूता के पेट में लात मार दी. बनखंडी कुएं वाली गली ऋषिकेश निवासी विपिन सैनी ने बताया कि उनकी पत्नी ने शिशु को जन्म दिया है. आपरेशन के बाद वह अपनी पति पत्नी और नवजात को बीते रोज घर लेकर आए थे. सोमवार की सुबह वह अपने काम पर चले गए. दोपहर करीब 12:00 बजे किन्नरों की टोली उनके घर पहुंची और बधाई के बदले 51 हजार रुपए मांगे.

विपिन सैनी के मुताबिक चिकित्सालय में पहले ही काफी खर्च हो चुका था. इसलिए उनकी पत्नी ने इतनी बड़ी धनराशि देने में असमर्थता जताई. जिस पर वहां मौजूद किन्नर विवाद करने लगे. विवाद के दौरान ही एक किन्नर ने उनकी पत्नी के पेट पर लात मार दी. पत्नी ने फोन करके उन्हें मामले की जानकारी दी, जिस पर वह घर पहुंचे. वह इनाम के तौर पर 51 सौ रुपया देने को तैयार थे. इस बीच वहां मौजूद गुस्साए लोग ने महिला के पेट में लात मारने वाले किन्नर की जमकर धुनाई कर दी और इन सभी को लेकर कोतवाली पहुंच गए. कोतवाली में किन्नरों की ओर से विपिन सैनी और महिला से माफी मांगी गई. जिसके बाद मामला शांत हुआ. कोतवाली में दिवस अधिकारी उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल ने बताया कि दोनों पक्ष कोतवाली आए थे. मामले की लिखित शिकायत नहीं दी गई. कोतवाली के बाहर ही दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया.

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Board Exam 2022: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 28 मार्च से शुरू होंगे एग्जाम
Back to top button