उत्तराखंड

देहरादून: सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी वीरेंद्र शाही का आकस्मिक निधन

राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह शाही की मौत हो गई है.

राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह शाही की मौत हो गई है. उनकी मौत किस कारण हुई है, इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस इसकी जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र सिंह शाही थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात थे. और रोज की तरह ड्यूटी से लौट कर अपने घर में अपने फैमिली के साथ रहा करते थे. लेकिन कल शाम को भी ड्यूटी से आने के बाद भी अपने कमरे में चले और जब सुबह घर वालों ने देखा तो कमरे में वीरेंद्र का शव पंखे से लटका हुआ था.

आपकों बता दें वीरेंद्र सिंह शाही (34) शहर के लेन नंबर-11 सोसायटी एरिया ग्राफिक निवासी अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे. और उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर तैनात थे. वीरेंद्र सिंह शाही अपनी जिंदगी खुशहाली से जी रहे थे. लेकिन आज सुबह घर पर उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला. सचिवालय संघ ने जताया गहरा दुःख सचिवालय संघ परिवार ने कहा कि अत्यन्त दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है, कि बहुत ही विनम्र स्वभाव वाले हमारे साथी समीक्षा अधिकारी वीरेंद्र शाही का कल रात को आकस्मिक निधन हो गया है. भगवान मृत शरीर को शान्ति प्रदान करते हुए अपने चरणों मे स्थान दें और शोक संतृप्त परिवार को इस दुख को सहन करने का साहस प्रदान करें.

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में 80 साल की दादी का खतरनाक स्टंट, पुल से गंगा में लगाई छलांग..अब करनी पड़ेगी भरपाई
Back to top button