चारधाम/पर्यटन

केदारनाथ यात्रा मार्ग बंद, अगले 2–3 दिनों तक यात्रा स्थगित

लगातार बारिश से मार्ग पर भारी मलबा और बोल्डर गिरने से क्षतिग्रस्त हुई सड़क; यात्रियों से वैकल्पिक धार्मिक स्थलों की यात्रा की अपील

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर गौरीकुण्ड और सोनप्रयाग के बीच बीती रात से लगातार भूस्खलन और भारी बारिश के कारण आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुनकटिया और गौरीकुण्ड के बीच सड़क का लगभग 50 से 70 मीटर हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। वैकल्पिक पैदल मार्ग भी टूट गया है। मौसम अनुकूल रहने की स्थिति में भी मार्ग को सुचारु करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें -  Panchakedar Uttarakhand : पंच केदार | inbox uttarakhand

प्रशासन की यात्रियों से अपील:

  • वर्तमान में केदारनाथ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा के पुनः प्रारंभ होने तक अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा करें।
  • गौरीकुण्ड की ओर फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। SDRF और NDRF की टीमें जंगलों से वैकल्पिक पैदल मार्ग तलाशने में जुटी हैं।
  • यात्रियों को सोनप्रयाग की ओर सुरक्षित लाया जाएगा।

प्रशासन ने बताया कि यात्रा मार्ग खुलने से संबंधित जानकारी रुद्रप्रयाग पुलिस के सोशल मीडिया माध्यमों से नियमित रूप से साझा की जाएगी। यात्रियों से संयम और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

Back to top button