उत्तराखंडदेहरादून

वनाग्नि के कुल 472 हॉट स्पॉट चिन्हित, व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग

देहरादून 

वनाग्नि के लिए वन विभाग अलर्ट, वाहट्सअप ग्रुप जारी

उत्तराखंड में फरवरी माह से फॉरेस्ट फायर सीजन की शुरुआत हो जाती है। जिसे देखते हुए चारधाम यात्रा के दौरान वनाग्नि की संभावनाएं न बने इसके लिए वन विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इस बात को लेकर उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हमने ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में युवक मंगल दल, राजस्व विभाग और वन विभाग के साथ मिलकर वनाग्नि प्रबंधन समिति बनाकर 472 जगह चिन्हित की हैं जो वनाग्नि के हॉट स्पॉट हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार हमने एक वॉट्सएप ग्रुप भी बनाया है जिसमें सभी वन अधिकारी वनाग्नि की घटनाओं की मॉनिटरिंग करते हैं और इसके अलावा वनाग्नि का विशेष मोबाइल एप भी बनाया है जिसमें लोगों को घटनाओं की जानकारी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें -  उत्तरांचल प्रेस क्लब सदस्य मंजूल सिंह मांजिला का राष्ट्रीय खेल की कवरेज के दौरान निधन, खेल मंत्री ने दिया हर संभव सहायता का आश्वाशन

सुबोध उनियाल, वन मंत्री, उत्तराखंड सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button