उत्तराखंड

नगर निगम में चोरी की कोशिश — छत तोड़कर घुसा चोर, वारदात सीसीटीवी में कैद

देहरादून। राजधानी देहरादून नगर निगम की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। रविवार को दिनदहाड़े निगम परिसर में एक अज्ञात युवक के छत के रास्ते दफ्तर में दाखिल होने की घटना से अफरातफरी मच गई। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

रोशनदान तोड़कर दाखिल हुआ, फाल्स सीलिंग तोड़ते वक्त नीचे गिरा

जानकारी के अनुसार आरोपी गैलरी से होते हुए सीढ़ियों के रास्ते छत तक पहुंचा और वहां से रोशनदान का शीशा तोड़कर भूमि अनुभाग के कक्ष में दाखिल हो गया। फाल्स सीलिंग तोड़ते वक्त वह नीचे गिर गया और घबराकर भाग निकला। हालांकि चोरी की कोई वस्तु नहीं मिली, मगर कमरे को खासा नुकसान पहुंचा।

कंप्यूटर-यूपीएस क्षतिग्रस्त, छत की वायरिंग टूटी

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार: CM धामी ने 120 करोड़ की 16 विभिन्न विकास योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

सोमवार सुबह जब कर्मचारी दफ्तर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि भूमि अनुभाग के कमरे में फाल्स सीलिंग टूटी पड़ी है। दो कंप्यूटर और यूपीएस को नुकसान हुआ है। सहायक नगर आयुक्त राजेश नैथानी के कक्ष की छत भी गिर गई और कई बिजली की तारें टूट गईं। अब निर्माण अनुभाग को मरम्मत का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

नशे में था आरोपी, कर्मचारियों में दहशत का माहौल

नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक आरोपी नशे की हालत में प्रतीत हो रहा है। उसने यूपीएस की तारें खींचने की कोशिश की, लेकिन गिरने के बाद मौके से भाग निकला। घटना के बाद कर्मचारियों में दहशत का माहौल है और निगम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button