गढ़वाल

दिलचस्प: पति-पत्नी एक साथ लड़ रहे पंचायत चुनाव

उत्तराखंड के चमोली जिले के लामबगड़ गांव में पंचायत चुनाव इस बार थोड़े फिल्मी स्टाइल में हो रहे हैं। यहां चुनावी मैदान में उतरने वाली जोड़ी कोई आम जोड़ी नहीं, बल्कि पति-पत्नी की टीम है! पत्नी मीनाक्षी चौहान बनना चाहती हैं गांव की सरपंचनी, तो पति वृजमोहन चौहान क्षेत्र पंचायत सदस्य की कुर्सी के लिए ताल ठोक रहे हैं।

जब पति-पत्नी साथ लड़ें चुनाव
इनका चुनावी अभियान किसी बॉलीवुड जोड़ी से कम नहीं लग रहा। एक तरफ पोस्टर पर पति का चेहरा, तो दूसरी तरफ पत्नी का चुनाव चिन्ह। दो दिल – एक मिशन: गांव की सेवा! दोनों ही एक-दूसरे के पोस्टर लगवा रहे हैं, साथ में प्रचार कर रहे हैं, और आत्मविश्वास ऐसा मानो पहले ही शपथ ले चुके हों।

चुनाव आयोग बना मौसम वैज्ञानिक, प्लान ‘B’ की एंट्री
अब जब चुनावी माहौल इतना दिलचस्प हो चला है, तो मौसम ने भी सोचा, थोड़ा ड्रामा होना चाहिए। 24 जुलाई को बारिश आने की संभावना है, और कोई भीगकर वोट न दे बैठे, इसलिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयार कर लिया है प्लान ‘B’!

अगर 24 जुलाई को बारिश हो गई, तो कोई टेंशन नहीं – चुनाव अब 28 जुलाई को होंगे। और अगर उस दिन भी बादल हठ न छोड़ें, तो वोटिंग टलकर 30 जुलाई को होगी। कह सकते हैं – ये चुनाव भी अब मौसम की मर्जी से होगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: सरकारी स्कूल में अजीब सी घटना, अचानक से बेहोश हो गई कई छात्राएं..लोगों ने कहा दैवीय प्रकोप

गांव का मूड
गांव में अब चर्चा गर्म है – कोई कह रहा है, “पति-पत्नी साथ लड़ रहे हैं, तो मिलकर गांव को भी चला ही लेंगे!” वहीं बच्चे पोस्टरों पर झांक-झांक कर पूछ रहे हैं, “अंकल जीतेंगे या आंटी?” कुल मिलाकर लामबगड़ गांव इस बार सिर्फ मतदान नहीं कर रहा, एक मज़ेदार लोकतांत्रिक पर्व मना रहा है – थोड़ा इमोशन, थोड़ा एक्शन और ढेर सारा लोकल कनेक्शन!

Back to top button