उत्तराखंड

उत्‍तराखंड में 2 जनवरी तक 24 घंटे खुले रहेंगे होटल-रेस्टोरेंट और ठेके, आदेश जारी

अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर ने आदेश जारी कर शुक्रवार से दो जनवरी तक राज्य के सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें और शराब के ठेके 24 घंटे खुला रखने की अनुमति जारी की है.

नए साल के स्वागत के लिए पर्यटकों के उत्तराखंड की वादियों में उमडऩे की संभावना है. इसे देखते हुए सरकार भी पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत सक्रिय हो गई है. इसी कड़ी मे अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर ने आदेश जारी कर शुक्रवार से दो जनवरी तक राज्य के सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 24 घंटे खुला रखने की अनुमति जारी की है. साथ ही शराब के ठेके भी 24 घंटे खुले रखने का फैसला किया है. 

नये साल को लेकर जहां लोगों में जश्न का माहौल है वहीं सरकार और कारोबारियों को भी उम्मीद है कि इस बार उत्तराखंड के तमाम हिस्सों में पर्यटकों की आमद अच्छी संख्या में हो सकती है. हालांकि उत्तराखंड पुलिस ने व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए होटल में बिना बुकिंग वालों को मसूरी और नैनीताल न आने की सलाह दी है लेकिन अन्य स्थलों पर पर्यटक उमड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की ममता ने भरी 'आत्मबल की उड़ान', अपने दम पर चला रही है पूरे घर का खर्च
Back to top button