उत्तराखंड

Delhi-Dehradun Highway Toll Tax: दिल्ली देहरादून हाईवे पर महंगा हुआ सफर, देखें टोल शुल्क की नई दरें  

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सिवाया टोल प्लाजा पर टोल टैक्स के दाम बढ़ा दिए गए हैं, नई कीमतें 1 जुलाई से लागू होंगी. हालांकि, इस बीच राहत की खबर ये है कि निजी और स्थानीय चार पहिया वाहनों पर लगने वाले टोल टैक्स में इजाफा नहीं किया गया है.

दिल्ली से देहरादून जाने वाले यात्रियों को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है. दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सिवाया टोल प्लाजा पर टोल टैक्स के दाम बढ़ा दिए गए हैं, नई कीमतें 1 जुलाई से लागू होंगी. हालांकि, इस बीच राहत की खबर ये है कि निजी और स्थानीय चार पहिया वाहनों पर लगने वाले टोल टैक्स में इजाफा नहीं किया गया है.केवल व्यवसायिक और भारी वाहनों के टोल टैक्स में इजाफा किया गया है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एनएच 58 दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सिवाया टोल प्लाजा में टोल टैक्स बढ़ाया गया है, जिसके अनुसार 1 जुलाई से मल्टीएक्सल वाहनों को 10 रुपये और बस-ट्रक को 05 रुपये ज्यादा टोल देना पड़ेगा। ऐसा पहली बार हुआ है जब एनएचएआई द्वारा टोल टैक्स की कीमतों में महज 05-10 रुपये का इजाफा किया गया है। इससे पहले हर बार 15-20 रुपये कीमत बढ़ाई जा रही थी।

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों के लिए सिवाया टोल पर 10 किमी का दायरा निर्धारित किया गया है, इस दायरे के अंदर आने वाले लोगों को टोल टैक्स के रूप में महज 25 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। वहीं दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हर दिन लगभग 40 हजार वाहन गुजरते हैं, साथ ही वीकेंड में ये संख्या और ज्यादा बढ़ जाती है। दिल्ली से देहरादून, हरिद्वार और चार धाम यात्रा के लिए इस रास्ते पर लोगों की भीड़ बनी रहती है। ऐसे में टोल टैक्स में 5-10 रुपये का इजाफा भी काफी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें -  Himachal Pradesh and SSCB Clinch Gold in Handball Finals at 38th National Games

नए रेट लिस्ट

बस/ ट्रक- 385, 1 जुलाई से रेट बढ़ने के बाद- 390

मल्टी एक्सल वाहन – 620, 1 जुलाई से रेट बढ़ने के बाद- 630

लाइट कमर्शियल वाहन- 190, 1 जुलाई से रेट बढ़ने के बाद-195

लोकन बस ट्रक- 190, 1 जुलाई से रेट बढ़ने के बाद- 195

लोकल मल्टीएक्सल वाहन- 310, 1 जुलाई से रेट बढ़ने के बाद- 315

Back to top button