उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड में 11 से 14 जून तक बारिश और आंधी के साथ ओले गिरने की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 14 जून तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ-साथ आंधी चलने की चेतावनी जाहिर की है, इसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तराखंड में गर्मी ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मैदानी इलाके सूरज की तपिश से जल रहे हैं तो वहीं पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने 14 जून तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ-साथ आंधी चलने की चेतावनी जाहिर की है, इसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में तीर्थयात्रियों से भी सतर्कता बरतने और चार धाम सहित पर्वतीय जिलों में जाने से पहले मौसम का अपडेट अपील की गई है.

यह भी पढ़ें -  युवती से छेड़छाड़ मामले में उत्तराखंड के सीनियर IFS अधिकारी पर मुकदमा दर्ज

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड में अलर्ट जारी करते हुए 11 से 14 जून तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने,ओलावृष्टि एवं झक्कड़ 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की समय संभावना है. मौसम निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 12, 13 और 14 जून को इसी तरह का मौसम उत्तराखंड में रहने वाला है. ओलावृष्टि एवं बारिश के कारण तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

Back to top button