उत्तराखंड में भारी बारिश जारी है. जिससे नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. इसी कड़ी में एचआरटीसी यानी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस शिमला बाईपास रोड पर रामगढ़ के पास एक नाले के तेज बहाव में फंस गई. जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. नाले में बस फंसते ही सवारियों ने अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगानी शुरू कर दी. गमीनत रही बस पलटने से बच गई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में सभी नदी-नाले भी उफान पर थे. शिमला बाईपास रोड स्थित रामगढ़ गांव के रपटे में भी तड़के से पानी का तेज बहाव था. सभी वाहनों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों तरफ रुकवा दिया था. लेकिन, इसी बीच पांवटा साहिब की ओर से आ रही हिमाचल रोडवेज की बस का चालक दुस्साहस करते हुए बस को रपटे में ले गया.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
2 weeks ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
4 weeks ago














