उत्तराखंडमौसम

सतर्क रहें: उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में दून व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

उत्तर भारत के कई राज्यों में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. उत्तराखंड में भी जमकर बारिश हो रही है. उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी राज्य के अनेक स्थानों में तेज बारिश होगी. खासकर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी से भारी बारिश की आशंका है. लिहाजा, संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों व राजमार्गों पर अवरोध हो सकता है. ऐसे में आवाजाही करना भी जोखिम भरा हो सकता है. ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

आपको बता दें की पिछले 24 घंटे में दून के अलावा चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल समेत सभी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई.मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में दून व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अफसरों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने सफाईकर्मियों को दी बड़ी सौगात, पर्यावरण मित्रों का बढ़ा मानदेय
Back to top button