उत्तराखंड

उत्तराखंड: वीडियो कॉल पर पत्नी से बात करते पती ने खुद को मार ली गोली, परिवार में मचा कोहराम

रुद्रपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. पती ने पत्नी से वीडियोकॉल पर बात करते समय तमंचे से खुद को गोली मार ली.

उत्तराखंड में उधमसिंहनगर ज़िले के रुद्रपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करते समय तमंचे से खुद को गोली मार ली. जानाकारी के मुताबिक ट्रांजिट कैंप के शिवनगर में समीर अधिकारी (38) अपने परिवार के साथ रहता था. सोमवार को उसकी पत्नी मीनू दो बच्चों दीपंग और साक्षी के साथ अपने मायके गई थी. मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे समीर घर की दूसरी मंजिल में बने स्टोर रूम में गया और दरवाजा बंद कर तमंचे से सिर पर गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सरकार ने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जारी की नई एडवाइजरी

जानाकारी के मुताबिक समीर अधिकारी के बड़े भाई रविंद्र अधिकारी ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर बंद दरवाजा तोड़ा तो लहूलुहान हालत में समीर नीचे पड़ा था. सूचना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस ने बताया कि बरामद तमंचे और खोखे पर उसका नाम लिखा था. मोबाइल हिस्ट्री से पता चला है, कि घटना के समय समीर अपनी पत्नी से वीडियोकॉल पर बात कर रहा था. घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है. अंदेशा है कि पत्नी से किसी विवाद के बाद युवक ने जान दे दी.

Back to top button