उत्तराखंड

पांच मई से जौलीग्रांट से दो धामों के लिए उड़ान भरेगा हेलिकॉप्टर, अब तक 40 श्रद्धालु करा चुके बुकिंग

पांच मई से जौलीग्रांट से दो धामों के लिए उड़ान भरेगा हेलिकॉप्टर, अब तक 40 श्रद्धालु करा चुके बुकिंग

इस साल भी चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू होते ही कंपनी ने दोनों धामों के लिए अपनी बुकिंग शुरू कर दी है। बदरीनाथ के कपाट चार मई को खुल रहे हैं। इसलिए रुद्राक्ष एविएशन का हेलीकॉप्टर पांच मई से उड़ान भरेगा।

जौलीग्रांट हेलीपैड से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए हेली कंपनी रुद्राक्ष एविएशन का हेलीकॉप्टर आगामी पांच मई से उड़ान भरेगा। कंपनी ने एक फरवरी से दोनों धामों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। अब तक लगभग चालीस श्रद्धालु अपनी बुकिंग करा चुके हैं। काफी श्रद्धालु हर रोज यात्रा से संबंधित जानकारी कंपनी से ले रहे हैं।

रुद्राक्ष एविएशन पिछले दो वर्षों से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए एमआई 17 हेलीकॉप्टर से उड़ान भर रहा है। इस साल भी चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू होते ही कंपनी ने दोनों धामों के लिए अपनी बुकिंग शुरू कर दी है। बदरीनाथ के कपाट चार मई को खुल रहे हैं। इसलिए रुद्राक्ष एविएशन का हेलीकॉप्टर पांच मई से उड़ान भरेगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी पर गुस्साए पति ने अपनी चार माह की बच्ची को जमीन पर पटका, मासूम बच्‍ची की दर्दनाक मौत

जौलीग्रांट से दोनों धामों की बुकिंग बीस जून तक के लिए की जा रही है। उसके बाद बरसात सीजन शुरू होने पर हेली सेवा पर ब्रेक लग जाएगा। दोबारा बरसात बाद हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार अब तक दो धामों के लिए काफी श्रद्धालुओं ने जानकारी ली है। कंपनी को उम्मीद है कि इस बार पिछले सालों की तुलना में अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button