उत्तराखंडहेल्थ बुलेटिन

उत्तराखंड में फिर डराने लगी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में मिले 32 नए मरीज, देखिए ताजा आंकड़े

आज के ताजा आंकड़ों पर नजर डाले तो उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 32 नए मरीज मिले हैं, जबकि 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.

उत्तराखंड में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है. नए मामलों में एक बार फिर तेजी आ रही है. आज के ताजा आंकड़ों पर नजर डाले तो उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 32 नए मरीज मिले हैं, जबकि 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 109 पहुंच गई है. वहीँ जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 20 कोरोना केस मिले हैं, जबकि हरिद्वार में 4, उधमसिंह नगर में 3, नैनीताल में 2, और टिहरी में 3 कोरोना का नया मरीज मिला है. इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. वहीं, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ कोरोना मुक्त हो गया है.

यह भी पढ़ें -  ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, परिजनों से की मुलाकात
Back to top button