हरिद्वार, 16 जुलाई 2025 — हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में हुए ई-रिक्शा चालक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस जघन्य हत्या के पीछे मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी की साजिश निकली, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आम के बाग में मिला था शव
घटना 14 जुलाई की है जब अंबुवाला निवासी ई-रिक्शा चालक प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश का शव गांव के पास स्थित आम के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रदीप के भतीजे मांगेराम की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
कॉल डिटेल और मुखबिर ने खोले राज
जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी रीना की कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि उसका गांव के ही युवक सलेक पुत्र ईलमचंद से प्रेम संबंध था। जानकारी मिली कि घटना के दिन से सलेक का मोबाइल बंद है और वह गांव से फरार चल रहा है। संदेह गहराते ही पुलिस ने रीना से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की साजिश कबूल कर ली।
प्रेमी ने गला घोंटकर की थी हत्या
रीना के बयान के आधार पर पुलिस ने लक्सर रेलवे स्टेशन के पास से सलेक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने गमछे से गला घोंटकर प्रदीप की हत्या की थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा भी बरामद कर लिया है।
हत्या के बाद भागने की थी योजना
थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी रीना और सलेक प्रदीप के तीजे के बाद गांव छोड़कर नई जिंदगी शुरू करने की योजना बना रहे थे। इससे पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।