मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उधमसिंह नगर में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत साइकलिंग प्रतियोगिता का अवलोकन किया साथ ही खुद भी साइकलिंग करके खिलाड़ियों को फिट रहने का संदेश दिया। उन्होंने विजेताओं को मेडल प्रदान किये। इस अवसर पर सीएम धामी ने साइकलिंग कर फिट इंडिया अभियान में अपना योगदान दिया। साथ ही दर्शन दिघा में उपस्थित विभिन्न स्कूली छात्रों के साथ भी कुछ आत्मीय पल बिताए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से देश में उत्तराखंड के अलग छवि बनी है। आने वाले समय में राष्ट्रीय खेलों के लिए विकसित की गई विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने विजेता टीम को गोल्ड पंजाब को रजत और राजस्थान की टीम को कांस्य पदक दिए । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों से पूरे देश में लोगों में उत्साह का माहौल है 11 जगह पर राष्ट्रीय खेल हो रहे हैं। उत्तराखंड के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं रुद्रपुर में शूटिंग रेंज बनाई गई है। हर जगह पर बहुउद्देशीय हाल बनाए गए हैं। 14 फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह खेलों का समापन करेंगे।