उत्तराखंडस्पोर्ट्स

समापन कार्यक्रम की भव्य तैयारिया, भारी फोर्स रहेगा तैनात

समापन कार्यक्रम की भव्य तैयारिया, भारी फोर्स रहेगा तैनात

38 वे राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम को लेकर वीआईपी और विवीआईपी की सुरक्षा के साथ-साथ क्राउड मैनेजमेंट को लेकर पुलिस ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है। आईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पांच कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और 1000 पुलिसकर्मी विभिन्न जिलों से ड्यूटी में तैनात किए गए हैं

 

इसके अलावा बड़े स्तर पर पुलिस के आला अधिकारियों की ड्यूटी भी राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम के लिए लगाई गई है। इसके अलावा आईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि VIP लोगों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है, साथ ही पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं भी चिन्हित कर ली गई है। समापन सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। गौरतलाप है कि राष्ट्रीय खेलों के समापन में मुख्य अतिथि के तौर पर गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे इसके अलावा राज्य भर से 2000 VIP गेस्ट भी समापन कार्यक्रम का हिस्सा रहेंगे इसके अलावा 15000 दर्शन रहने की संभावना है जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ हाईवे पर सड़क किनारे खड़े वाइब्रेटर रोलर में लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया काबू

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button