उत्तराखंडकुमाऊं

बधाई दें: पहाड़ के कफड़ा गांव का बेटा बना सेना में लेफ्टिनेंट, माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा

अल्मोड़ा के कफड़ा गांव निवासी प्रियांशु तिवारी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं. प्रियांशु की इस उपलब्धि पर परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है.

देवभूमि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और इसमें कोई दोराय भी नहीं है क्योंकि समय समय पर प्रदेश के युवाओं के साथ ही स्कूली बच्चे भी अपने हुनर का परिचय देते रहते हैं. खासतौर पर सेना में जाने की राज्य की वाशिंदों की लालियत लगातार उन्हें सैन्य क्षेत्र में ऊंचे-ऊंचे मुकाम दिला रही है. आज अल्मोड़ा के कफड़ा गांव  से एक ऐसी ही गौरवान्वित करने वाली खबर सामने आ रही है जहां कफड़ा गांव निवासी  प्रियांशु तिवारी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं.  प्रियांशु की इस उपलब्धि पर परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है. अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट ब्लाक के कफड़ा गांव निवासी प्रियांशु तिवारी को बचपन से सेना में शामिल होने का सपना था. 

यह भी पढ़ें -  चमोली से सनसनीखेज खबर.. यहाँ 14 महीने के बच्चे को पीठ में बांधकर विवाहिता ने लगाई फांसी, दोनों की मौत

प्रियांशु के पिता हरीश चंद्र तिवारी स्वास्थ्य विभाग में फार्मेसिस्ट और मां रेखा तिवारी एडवोकेट है. जबकि बड़े भाई पीयूष नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर और बहन हिमाक्षी मल्टीनेशनल कम्पनी में इंजीनियर है. शनिवार को ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में हुई पासिंग आउट परेड में उन्हें मेडल से नवाजा गया.  प्रियांशु की नियुक्ति आर्मी सप्लाई कोर में जम्मू-कश्मीर के लिए हुई है. प्रियांशु सेना में अफसर बनने से पूर्व विवि रानीचौरा से फारेस्ट्री में ग्रेजुएशन व हैदराबाद से एमबीए करने के साथ एचडीएफसी बैंक में प्रबंधक पर भी रह चुके हैं. एक वर्ष पूर्व सीडीएस में चयन के बाद शनिवार को पासिंग आउट परेड में शामिल हुए. उनके लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है.

Back to top button