उत्तराखंडरोजगार

अच्छी खबर: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में भर्तियां, शासन ने खाली पदों को भरने का लिया फैसला

लंबे समय से भर्तियां शुरू होने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि जल्द ही उत्तराखंड में बंपर भर्तियां शुरू होगी.

देहरादूनः उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. शासन ने शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए खाली पदों को भरने का फैसला लिया है. ये भर्ती दो चरणों में होगी. पहले चरण में समग्र शिक्षा अभियान के तहत खाली बड़े 84 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जबकी दूसरे चरण में 955 बीआरपी सीआरपी के पदों को भरा जाएगा। इन पदों को भरने की कवायद तेज हो गई है.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शासन ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत खाली बड़े 84 पदों पर नियुक्ति की मंजूरी दे दी है. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के निर्देश के बाद समन्वयको की नियुक्ति ब्लॉक स्तर से की जाएगी जिसमें राज्य परियोजना कार्यालय में 10 चमोली उत्तरकाशी और अल्मोड़ा जनपद में 7-7 इसके अलावा चंपावत, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में तीन तीन पद हैं तथा उधम सिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिले में 7-7 पद और देहरादून में 5 पदों पर नियुक्तियां होनी है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने HC के आदेश पर रोक लगाई, फिलहाल नहीं गिरेंगे 4000 मकान

वहीं दूसरे चरण में पिछले 2 साल से रूकी हुई 955 बीआरपी सीआरपी के पदों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके तहत ढांचे में बीआरपी के हर ब्लाक में तीन यानी कुल 285 पद हैं. इसीतरह हर न्याय पंचायत स्तर पर एक यानी कुल 670 सीआरपी की नियुक्ति की जानी है. नए ढांचे में इन पदों पर प्रतिनियुक्ति के माध्यम से तैनाती करने का प्रस्ताव है. सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और अन्य व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए बीआरपी और सीआरपी की तैनाती की जाती है.

Back to top button