उत्तराखंडगढ़वाल

उत्तराखंड: प्रेमिका ने शादी से किया इनकार तो प्रेमी ने खाया जहर, तड़प-तड़प कर हुई मौत

उजेली में एक युवक अपनी कार में संदिग्ध अवस्था में मृत मिला. युवक के परिजनों ने बताया कि युवक उत्तरकाशी अपनी प्रेमिका से मिलने आया था.

आज जो खबर उत्तराखंड से आई है, वो वास्तव में हैरान भी करती है और परेशान भी…छोटी छोटी बातों पर युवा ऐसा जोखिम भरा कदम उठाते हैं कि परिजनों को दुख झेलना पड़ जाता है. ये खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से सामने आयी है जहाँ जनपद मुख्यालय के समीप उजेली में एक युवक अपनी कार में संदिग्ध अवस्था में मृत मिला. युवक के परिजनों ने बताया कि युवक उत्तरकाशी अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. प्रेमिका के शादी से इनकार करने पर युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने जहर खाने की बात फोन पर अपने भाई को बताई थी. जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी के उजेली में स्थित पार्क में खड़ी एक कार में युवक संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को दी. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे जिला अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

यह भी पढ़ें -  ढाई दशक में 15 गुना बढ़ी शराब से आमदनी, खपत में भी बड़ा उछाल

अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. युवक की जेब में मिले कागजों के आधार पर उसकी पहचान भूपेश चंद्र बहुगुणा निवासी ओखल कांडा, तहसील धारी नैनीताल के रूप में हुई  कोतवाली उत्तरकाशी के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस के पहुंचने के कुछ देर बाद ही भूपेश के मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को भूपेश का भाई सूरज बताया. सूरज ने पुलिस को बताया कि भूपेश उत्तरकाशी निवासी किसी युवती को मिलने गया था जिससे उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था.  युवती ने भूपेश से शादी करने से इनकार कर दिया. जिस पर भूपेश ने जहर खा लिया.सूरज ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे भूपेश ने फोन कर युवती के शादी से इंकार करने और जहर खाने की बात बताई थी. वहीँ प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि पंचनामा आदि की कार्रवाई की जा रही है.

Back to top button