क्राइम

हरिद्वार में बेटी का दुष्कर्म कराने वाली भाजपा की पूर्व नेत्री पुलिस रिमांड में

13 साल की बेटी से प्रेमी द्वारा दुष्कर्म करवाने की आरोपी महिला और सुमित पटवाल से पुलिस जुटाएगी साक्ष्य

हरिद्वार: मां-बेटी के रिश्ते को कलंकित करने के दिल दहलाने वाले मामले में हरिद्वार पुलिस ने भाजपा की पूर्व नेत्री और उसके प्रेमी सुमित पटवाल को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजने का कोर्ट से आदेश प्राप्त किया है। कोर्ट ने दोनों की रिमांड मंजूर की है, जिसके बाद पुलिस अब जेल से उनकी कस्टडी लेकर साक्ष्य जुटाएगी। इसका उद्देश्य मजबूत चार्जशीट तैयार करना है, ताकि मामले में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

पुलिस ने जून 2025 के पहले सप्ताह में महिला और सुमित पटवाल को गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई पीड़ित बच्ची के पिता की शिकायत पर की गई, जिन्होंने अपनी 13 साल की बेटी के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया था। पुलिस ने दोनों को हरिद्वार के शिवमूर्ति चौक के पास एक होटल से हिरासत में लिया था। इसके अलावा, सुमित के एक दोस्त को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

रिमांड अवधि के दौरान पुलिस मथुरा और आगरा में ठहरने के रिकॉर्ड, जैसे होटल के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य साक्ष्य इकट्ठा करेगी। रानीपुर कोतवाली पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला का अपने पति से लंबे समय से विवाद चल रहा था। उसकी 13 साल की बेटी पिछले एक महीने से अपने पिता के साथ रह रही थी। पिता ने बेटी के गुमसुम रहने पर उससे बात की, तब बच्ची ने बताया कि उसकी मां ने अपने प्रेमी सुमित और अन्य व्यक्तियों से उसका यौन शोषण करवाया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 2 लड़कियों समेत 6 लोग गिरफ्तार

पुलिस की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसकी मां उसे घूमने के बहाने कई बार वृंदावन और अन्य स्थानों पर ले गई, जहां सुमित और अन्य लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले ने न केवल पुलिस को, बल्कि समाज को भी झकझोर कर रख दिया है।

Back to top button