उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी, तीर्थयात्री-पर्यटकों से सतर्कता बरतने की अपील

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में 21 जून तक बारिश होगी. खासकर पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और नैनीताल में भारी बारिश का अनुमान है.

अगर आप उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर जा रहे हैं, तो संभलकर रहें.  मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में 21 जून तक बारिश होगी. खासकर पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और नैनीताल में भारी बारिश का अनुमान है. जिसके चलते पर्यटन विभाग ने तीर्थयात्री-पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील की है. कहा है कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) में बने कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1364 या मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से मौसम व मार्गों की पूर्ण जानकारी लेने और पंजीकरण कराने के बाद ही उत्तराखंड आएं.

इसके साथ ही प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. एक तरफ जहां बारिश के होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से मुसीबतें खड़ी होनी शुरू हो गई हैं. जिसका असर चारधाम यात्रा में भी देखने को मिल रहा है. आपको बता दें की  मौसम विभाग ने चारधाम समेत अनेक जिलों में बारिश या भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. इसके साथ ही भारी बारिश के आसार वाले जिलों में हल्का भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कें बंद होने, नदी-नालों में पानी बढ़ने आदि की चेतावनी जारी की है. इसी के चलते पर्यटन विभाग ने तीर्थयात्री-पर्यटकों से सतर्कता बरतने की अपील की है. यह भी कहा गया है कि यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्री ऊनी कपड़े, छाता, रेनकोट, वाटरप्रूफ ट्रेकिंग शूज, चलने के लिए छड़ी, टोपी, दस्ताने आदि अपने साथ रखें.

यह भी पढ़ें -  WPL Auction: महिला आईपीएल में धमाल मचाएंगे उत्तराखंड की ये दो बेटियां, इस टीम में मिली जगह
Back to top button