उत्तराखंड

फिल्म निर्माता सुमित अदलखा ने पूज्य आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी (बागेश्वर धाम सरकार) का उत्तराखंड आगमन पे भव्य स्वागत किया

उत्तराखंड: प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सुमित अदलखा ने पूज्य श्री आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी (बागेश्वर धाम सरकार) के उत्तराखंड आगमन पर उनका हार्दिक स्वागत किया और उन्हें हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।

 

इस दौरान 2027 में होने वाले महाकुंभ को लेकर विशेष चर्चा हुई। सुमित अदलखा ने पूज्य बागेश्वर धाम सरकार को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में इस कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारियों से भी अवगत कराया।

 

इस अवसर पर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने कहा कि वे उत्तराखंड सरकार, पूज्य साधु-संतों एवं समस्त उत्तराखंड की जनता के साथ हैं और इस कुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव सहयोग देंगे।

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा 2023: यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के लिए 20 मार्च के बाद शुरू होगा पंजीकरण

 

महाकुंभ 2027 को धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से भव्य बनाने के लिए राज्य सरकार और संत समाज मिलकर कार्य कर रहे हैं। यह आयोजन देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा और सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपरा को और सशक्त बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button