चारधाम यात्रा 2022: उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा का श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार रहता है. कोरोना काल में दो साल बाद चारधाम यात्रा बगैर पाबंदी के शुरू हो रही है.आज अक्षय तृतीया के अवसर पर सुबह 11.15 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खुल गए. यमुनोत्री धाम के कपाट भी दोपहर 12.15 बजे खुल गए. कपाट खुलने के साथ ही वार्षिक चारधाम की यात्रा भी शुरू हो गई है.
मंगलवार को सुबह प्रात: 06 बजे मां गंगा की डोली भैरव घाटी स्थित भैरव मंदिर से गंगोत्री के लिए रवाना हुई. जो कि ठीक साढ़े आठ बजे गंगोत्री धाम पहुंची. तीर्थ पुरोहितों द्वारा रीति-रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 11:15 पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 10.30 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया में शामिल हुए. धामी ने दर्शन कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
वही मां यमुना के मायके खरसाली से मंगलवार सुबह उनकी उत्सव डोली यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई जो दोपहर 12 बजे के करीब यमुनोत्री पहुंची. 12.15 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. आज से भैया दूज तक 6 माह के लिए देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु एवं तीर्थयात्री मां यमुना के दर्शन यमुनोत्री धाम में कर सकेंगे. केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को, जबकि बदरीनाथ धाम के कमाट 8 मई को खुल जाएंगे.