अपने सुमधुर स्वरों से बॉलीवुड में उत्तराखण्ड की आवाज बन चुके जुबिन ने एक बार फिर समूचे देश प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है. जी हाँ अपनी दिलकश आवाज से करोड़ों युवाओं की पसंद बन चुके उत्तराखंड के जुबिन नौटियाल को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी यानी आईफा अवार्ड 2022 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर के अवार्ड से नवाजा गया. जुबिन को ये अवॉर्ड शेरशाह फिल्म का गाना रातां लम्बिया के लिए दिया गया है. फिल्म शेरशाह 2021 में OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आई थी. यह फिल्म करगिल युद्ध के हीरो विक्रम बत्रा पर बनी है.
जुबिन ने अपने फैंस को उनपर प्यार जताने के लिए शुक्रिया अदा किया है. साथ ही आईफा अवार्ड को अपने पेरेंट्स को डेडिकेट किया. वहीं जुबिन के पिता रामशरण नौटियाल और मां नीना नौटियाल भी अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने के लिए दुबई गए थे. इसकी जानकारी रामशरण नौटियाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी थी. बता दें कि जुबिन नौटियाल उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं. जुबिन राजधानी देहरादून के चकराता क्षेत्र से आते हैं. उन्हें 8 वें मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स 2016 में अपकमिंग मेल वोकलिस्ट ऑफ द ईयर से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा राइजिंग म्यूजिकल स्टार अवॉर्ड 2015 का पुरस्कार भी उनके नाम रहा है.