उत्तराखंडदेहरादूनरोजगार

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में 1000 कांस्टेबल के पदों पर जल्द होगी भर्ती..पढ़िए डिटेल

अगर आप उत्तराखंड पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. प्रदेश में जल्द ही 1000 कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी.

काफी लंबे वक्त बाद उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती की खबर आई है. अगर आप उत्तराखंड पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. प्रदेश में जल्द ही 1000 कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद पुलिस विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. विभाग जल्द ही भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेज देगा. गौरतलब है कि राज्य में कांस्टेबल के 1521 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पहले से गतिमान है.

उत्तराखंड में इस समय कांस्टेबल के 2300 पद रिक्त हैं. इनमें से 1521 पदों को भरने के लिए इसी वर्ष जनवरी में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी. मगर पेपर लीक प्रकरण के चलते लिखित परीक्षा अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस विभाग जल्द ही यह परीक्षा कराने की बात कह रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पिछले दिनों कांस्टेबल के शेष रिक्त पदों पर भी भर्ती जल्द शुरू करने के निर्देश पुलिस विभाग को जारी किए हैं. मुख्यमंत्री ने इसके अतिरिक्त 1000 पदों पर भी जल्द भर्ती करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अंकिता भंडारी की दादी का आज सुबह निधन, पोती की मौत के बाद टूट गई थी शक्ति देवी
Back to top button