शिक्षा

उत्तराखंड में इन बच्चों को मिलेगा UPSC और UKPSC की फ्री कोचिंग का शानदार मौका

कमांडेंट जनरल होमगार्ड ने होमगार्ड्स के बच्चों को यूपीएससी और यूकेपीएससी की निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करने की पहल की है.

उत्तराखंड में होमगार्ड पुलिस व्यवस्था का एक अहम हिस्सा हैं. इन होमगार्ड्स के बच्चों को हाईटेक कोचिंग देने के लिए उत्तराखंड होमगार्ड विभाग ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. कमांडेंट जनरल होमगार्ड ने होमगार्ड्स के बच्चों को यूपीएससी और यूकेपीएससी की निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करने की पहल की है. इसके लिए देहरादून स्थित होमगार्ड मुख्यालय में ही कोचिंग सेंटर तैयार किया जाएगा. आईजी केवल खुराना ने प्रदेश के होमगार्ड्स से बच्चों के नाम उपलब्ध कराने के लिए आवेदन मांगे हैं. महंगाई के इस दौर में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की कोचिंग के लिए अब प्रदेश के होमगार्ड्स के बच्चों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. प्रदेश में पहली बार होमगार्ड विभाग ऐसे बच्चों को निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने जा रहा है जो किह्नी कारणों से कोचिंग की फीस देने में असमर्थ रहते हैं. प्रदेश में पुलिस व्यवस्था काफी हद तक होमगार्ड के भरोसे रहती है. थानों और यातायात समेत अन्य व्यवस्थाओं को चलाने में होमगार्ड्स का अहम योगदान रहता है. 

होमगार्ड्स के इस महत्वपूर्ण योगदान के बावजूद उनके होनहार बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से वंचित रह जाते हैं. कई बार कोचिंग ना मिलने के कारण बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछड़ भी जाते हैं. हालांकि अब इन बच्चों को कोचिंग के कारण प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी से वंचित नहीं होना पड़ेगा. कमांडेंट जनरल होमगार्ड आईजी केवल खुराना ने प्रदेश में पहली बार होमगार्ड्स के बच्चों को निशुल्क कोचिंग दिलाए जाने की शुरुआत की है. विभाग इन होनहार बच्चों के लिए देहरादून स्थित मुख्यालय में ही कोचिंग सेंटर खोलने जा रहा है. इस कोचिंग सेंटर में सभी विषयों के विशेषज्ञ और विभागीय अधिकारी बच्चों को कोचिंग देंगे. कोचिंग के लिए बच्चों का एक मानक भी तय किया गया है. इसके अनुसार जो बच्चे स्नातक कर रहे हैं या स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, वे यूपीएससी और यूकेपीएससी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो उन्हें कोचिंग दी जाएगी. आईजी केवल खुराना ने इसके लिए सभी जिला कमांडेंट को आदेश जारी किए हैं. इसके तहत अपने-अपने जिले में तैनात इच्छुक होमगार्ड्स से बच्चों के नाम मांगे गए हैं.

यह भी पढ़ें -  होली में कर्तव्य निर्वहन के दौरान नैनीताल पुलिस ने खोया युवा चौकी इंचार्ज, पुलिस विभाग में दौड़ी शोक की लहर
Back to top button