उत्तराखंडगढ़वाल

उत्तराखंड के इस क्षेत्र में बनने जा रही है डबल लेन सड़क, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

हरबर्टपुर-कालसी से बड़कोट बैंड तक का मार्ग अब डबल लेन हो सकेगा. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

लंबे समय से विचाराधीन हरबर्टपुर-कालसी से बड़कोट बैंड तक का मार्ग अब डबल लेन हो सकेगा. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय स्वीकृति मिलने की यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया. 

सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड में सड़क निर्माण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं. प्रदेश में कनेक्टिविटी के बेहतर होने से राज्य में विकास की रफ्तार को भी नई गति मिल रही है. आने वाले दिनों में दिल्ली-दून के बीच एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा होने से यह सफर महज दो घंटे में पूरा हो सकेगा. हरबर्टपुर-कालसी से बड़कोट बैंड सेक्शन के 2-लेन में चौड़ीकरण होने से स्थानीय निवासियों को आवागमन में काफी आसानी होगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर दुर्घटना: 5 श्रद्धालुओं की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
Back to top button