टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती क्षेत्र में कांवड़ यात्रा को देखते हुए मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की टीम ने शनिवार को 15.10 ग्राम स्मैक सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि कृष्णा यादव निवासी गली नंबर 12, शीशम झाड़ी मुनिकीरेती को शनिवार के रोज चौदह बीघा पुल के समीप मार्ग पर पकड़ा गया. इस व्यक्ति से 15.10 ग्राम स्मैक बरामद की गई. बरामद माल की बाजार में कीमत करीब 1.25 लाख रुपए है. जांच करने पर पता चला कि यह व्यक्ति पूर्व में भी ऋषिकेश क्षेत्र से गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है. उसके खिलाफ ऋषिकेश और मुनिकीरेती क्षेत्र में एनडीपीएस सहित अन्य मामलों में आठ मुकदमे दर्ज हैं.
Related Articles
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
6 days ago
CM धामी ने अधिकारियों संग वर्चुअल समीक्षा, विकास कार्यों व शिकायत निस्तारण पर दिए निर्देश
6 days ago














