चारधाम/पर्यटन
Trending

केदारनाथ धाम में पहली भारी बर्फबारी के बीच भक्तों ने किए दर्शन

केदारनाथ: 2025 के तीर्थ यात्रा सीज़न के पूर्व केदारनाथ धाम को इस वर्ष की पहली भारी बर्फबारी ने अलबत्ता बहुत पहले ही ठिठुरा दिया। सोमवार सुबह से ही बर्फबारी शुरू हुई और कुछ ही देर में मंदिर परिसर, छप्पर, गलियारे और पहाड़ी रास्तों पर बर्फ की चादर बिछ गई।

उत्तराखंड में तापमान अचानक गिरने से इस साल जल्दी बर्पबारी देखने को मिली। मंदिर के मुख्य गेट, प्लेटफ़ॉर्म और तीर्थस्थलों की सीढियाँ बर्फ से ढक गई हैं। कुछ छतों पर बर्फ जमा होने से उन्हें साफ करने का काम शुरू हो गया है।

यह समय ऐसा है जब अभी भी तीर्थ यात्री धाम की ओर आए हैं। लेकिन यह संकेत है कि आने वाले महीनों में मौसम अधिक सख्त हो सकता है और स्नो रूट में यात्रा के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: बाल-बाल बचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, एम्स हेलीपैड पर टला बड़ा हादसा

मंदिर समिति व प्रशासन ने आगाह किया है कि श्रद्धालु इस समय धाम की ओर न बढ़ें और यात्रा की योजना बनाते समय मौसम विभाग की चेतावनियों का ध्यान रखें।

Back to top button