उत्तराखंडक्राइम

देहरादून: सेना अधिकारी बनकर क्लिनिक संचालक से 3.59 लाख की साइबर ठगी

देहरादून में क्लिनिक संचालक से साइबर ठगी 

देहरादून :

राजधानी देहरादून में एक क्लिनिक संचालक से सेना का अधिकारी बनकर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पटेलनगर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि आरोपी ने मेडिकल जांच के नाम पर तीन लाख 59 हजार 869 रुपये की ठगी की है।

पीड़ित सनन्दन थपलियाल निवासी मनक सिद्ध मार्ग, करबारी ग्रांट, शिमला बाईपास देहरादून ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि परिमल कुमार उर्फ संदीप रावत नामक व्यक्ति ने स्वयं को भारतीय सेना का जवान बताकर धोखाधड़ी की। आरोपी ने अपने को सीआईएसएफ का सदस्य (आईडी कार्ड नंबर 113810358) बताते हुए कहा कि अधिकारियों के आदेश पर सेना के जवानों की मेडिकल जांच हेतु उनका क्लिनिक चयनित किया गया है।

सनन्दन के अनुसार आरोपी ने पहले व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर उनसे बात की और एक कथित अधिकारी से भी मिलवाया। कागजी औपचारिकताओं के नाम पर उनके सभी दस्तावेज मांगे गए। इसके बाद कहा गया कि औपचारिकता और प्रक्रिया हेतु सेना के खाते में कुछ धनराशि जमा करनी होगी, जिसे बाद में वापस कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  देहरादून कुँआवाला में शराब गोदामों का आबकारी विभाग ने किया औचक निरीक्षण

विश्वास में आकर सनन्दन ने 25 अप्रैल 2025 को अलग-अलग किश्तों में कुल ₹3,59,869 आरोपी के बताए खाते में जमा कर दिए। भुगतान के बाद जब उन्होंने पैसे वापसी की बात की तो आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।

पीड़ित ने उसी दिन साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के मोबाइल नंबर 9220976429 व 9694210238 तथा बैंक खाते के विवरण की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button